किसी बात को अनेक शब्दों में कहने के स्थान पर एक शब्द में कहना एक कला है। इसे ही अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कहते है। इससे भाषा में संक्षिप्तता, सरसता एवं स्पष्टता आती है। जैसे-रमेश पत्र बाँटता है। रमेश डाकिया है।
नीचे कुछ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द दिए गए हैं। इन्हें ध्यान से पढ़िए
बोलनेवाला = वक्ता
1) देखनेवाला = दर्शक
2) देखनेयोग्य = दर्शनीय
3) जिसमें दया न हो = निर्दय
4) साथ पढ़नेवाला = सहपाठी
5) जो कठिनाई से मिले = दुर्लभ
6) जहाँ जाना कठिन हो = दुर्गम
7) जिसके हृदय में दया हो = दयालु
8) साथ काम करनेवाला = सहकर्मी
9) दूसरे देश का रहनेवाला = विदेशी
10) जो ईश्वर में विश्वास करे = आस्तिक
11) दूसरों का भला करनेवाला = परोपकारी
12) जो कभी न मरे = अमर
13) दूर की सोचनेवाला =दूरदर्शी
14) जिसे गिना न जा सके = अनगिनत
15) सौ वर्षों का समूह = शताब्दी
16) अच्छे आचरणवाला = सदाचारी
17) जो आँखों के सामने हो = प्रत्यक्ष
18) मांस खानेवाला = मांसाहारी
19) हिंसा करनेवाला = हिंसक
20) सुननेवाला = श्रोता
21) देनेवाला = दाता
22) माँगनेवाला = याचक
23) भीख माँगनेवाला = भिखारी
24) प्रशंसा के योग्य = प्रशंसनीय
25) जो सरलता से मिले = सुलभ
26) जहाँ जाना आसान हो = सुगम
27) जानने की इच्छा रखनेवाला = जिज्ञासु
28) अपने देश का रहनेवाला = स्वदेशी
29) जो दूसरे देश में बस गया हो = प्रवासी
30) जो ईश्वर में विश्वास न करे = नास्तिक
31) जिसका अंत न हो = अनंत
32) जो पहले न हुआ हो = अपूर्व
33) जिसके समान कोई दूसरा न हो = अद्वितीय
34) सात दिनों का समूह = सप्ताह
35) जिसके आने की तिथि न हो = अतिथि
36) बुरे आचरणवाला = दुराचारी
37) जो आँखों के सामने न हो= अप्रत्यक्ष
38) मांस न खानेवाला = शाकाहारी
39) हिंसा न करनेवाला = अहिंसक
40) जो बहुत बोलता हो= वाचाल
41) नीचे लिखा हुआ = निम्नलिखित
42) महीने में एक बार होनेवाला – मासिक
43) विज्ञान से संबंधित = वैज्ञानिक
44) साहित्य से संबंधित = साहित्यि
45) हाथ से लिखा = हस्तलिखित
46) सप्ताह में एक बार होनेवाला = साप्ताहिक
47) वर्ष में एक बार होनेवाला = वार्षिक
48) इतिहास से संबंधित = ऐतिहासिक
49) सब कुछ जाननेवाला = सर्वज्ञ