अमीर लोगों की सोच और amir logo ki aadat

अमीर मतलब पैसे बनाने वाला। इस दुनिया में न जाने अरबो तरह के लोग रहते है, प्रत्येक व्यक्ति की सोच अलग है और सोचने का तरीका भी अलग होता है. जैसे की आपने इस ब्लॉग का title पढ़ा ही होगा, जो है “अमीर लोगों की सोच”. तो आइये जानते है की अमीर लोग आम लोगो के तुलना में कैसे सोचते है?

1) हमेशा अच्छे कपडे पहनते है

दोस्तों हमारे जीवन में कपड़ो का काफी महत्व है. हम कौनसे कपडे पहनते है, किस रंग के कपडे पहनते है, कौनसे ब्रांड के कपडे पहनते है ये सब चीज़े बहुत महत्वपूर्ण होती है.

आपने देखा होगा दुनिया में ज्यादा तर अमीर लोग दुसरो पर इम्प्रैशन बनाने के लिए सूट-बूट में आते है. इसका हमारे psychology (मनोविज्ञान ) पर बहुत असर पड़ता है। जब आप एक नया कपडा चाहे वह शर्ट या टीशर्ट हो, उसे पहनने के बाद आपमें एक नया आत्मविश्वास आता है. अगर आपको मेरे बात पर विश्वास नहीं है तो बाजार से एक नया ड्रेस खरीदिये और अगले दिन उसे पहनकर बाहर घूमने जाइये। आप खुद को ज्यादा confident और powerful महसूस करेंगे। ये सब उस नए कपडे के कारन होता है.

इसीलिए अमीर लोग हमेशा अच्छे कपडे और महंगी गाड़ियों में घूमते है जिससे औरो के नज़र में उनकी इज़्ज़त और बढ़ जाती है.

2) नई चीज़े सिखते रहते है

अमीर लोग हमेशा नयी चीज़े सिखने में विश्वास रखते है. उदहारण के तौर पर हम सूंदर पिचाई की बात करते है. पिचाई ने अपनी पढाई IIT खड़गपुर से metallurgical इंजीनियरिंग में पूर्ण की और masters करने के लिए अमेरिका चले गए. अभी आप ही सोचिये, अगर pichai केवल B.E करते तो क्या वो आज Google के CEO बन पाते? अमेरिका में उन्होंने खुद को कुछ नए चीज़े और ज्ञान प्राप्त किया जिससे वे आज एक अच्छे इंसान और अमीर व्यक्ति बन पाए।

3) हमेशा जूनून से भरे होते है (अमीर लोगों की सोच)

अभी कुछ दिनों पहले की बात है Infosys के founder सर नारायण मूर्ति ने एक इंटरव्यू में कहा की अगर भारत को एक विकसित देश बनना है तो भारत के युआओं को हफ्ते में ७० घंटे काम करना चाइए। इससे उनका तात्पर्य है की हमेशा हमें जुन्नुन से भरे होना चाइये।

4)अमीर लोग हमेशा ऐसे तरीके ढूंढते रहते है जिससे पैसा आता रहे

अमीर लोगो का पैसा हमेशा अलग अलग जगहों से आता रहता है। आप केवल एक नौकरी करके अमीर नहीं बन सकते। अमीर लोगो का हमेशा एक साइड बिज़नेस होता है जो उनको हमेशा पैसा देता रहता है।
अगर आप नौकरी के साथ साथ ये चीज़े करते है तो आप भी अमीर हो सकते है
१) Freelancing
२) YouTube channel
३) stock market
४) Tech company का निर्माण

5) अमीर लोग हमेशा मनोरंजन को दूर रखते है

आपने देखा होगा की गरीब व्यक्ति हमेशा जब भी थोड़ा सा वक्त मिलता है तब ऐसी चीज़े करता है जिससे कोई फायदा नहीं होता। जैसे टीवी देखना, मोबाइल पर फिल्म या गेम्स खेलना। जिस कारन वह व्यक्ति अलसी हो जाता है और हमेशा एक तुरंत आनंद को पाने की चाहा रखता है, जबकि अमीर व्यक्ति हमेशा अपने काम को priority देता है और बचे समय में खुद को शांत रखने की कोशिश करता है.

Leave a Comment