मुहावरे और लोकोक्तियाँ – उदहारण और वाक्य में प्रयोग

जब भी कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ में प्रयोग होते हैं, उन्हें मुहावरा कहते हैं। मुहावरे अपने विशेष अर्थ के कारण भाषा को चुटीला, सजीव तथा प्रभावशाली बना देते हैं। मुहावरे और लोकोक्तियाँ

कुछ मुहावरे तथा उनके वाक्य प्रयोग-

1. घी के दिए जलाना – खुशियाँ मनाना

सुशील कुमार के कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने पर लोगों ने घी के दिए जलाए।

2.प्रसन्नता की लहर दौड़ना – बहुत खुश होना

भारत के एशिया कप में विजयी होने पर पूरे देश में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

3. दम तोड़ना – मर जाना

मैंगलोर विमान दुर्घटना में सभी लोगों ने दम तोड़ दिया।

4. दाँत खट्टे करना बुरी तरह हराना

शिवाजी ने अनेक बार मुगलों के दाँत खट्टे किए। –

5. छक्के छुड़ाना – पराजित करना

लक्ष्मीबाई ने अपनी वीरता से अनेक बार अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए।

6. हवा से बातें करना बहुत तेज दौड़ना

महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक हवा से बातें करता था।

7. कमर कसना तैयार होना

सैनिक युद्ध में जाने के लिए कमर कसकर खड़े हैं।

8. प्राणों की बाजी लगाना मर मिटने को तैयार होना

अनेक युवक दूसरों की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देते हैं।

9. हृदय पिघल जाना दया आ जाना

उस भिखारिन की दयनीय हालत देखकर मेरा हृदय पिघल गया।

10. आँखों से ओझल होना = दूर जाने के कारण दिखाई न देना

देखते ही देखते चोर पुलिस की आँखों से ओझल हो गया।

11. वीरगति को प्राप्त होना = मृत्यु को प्राप्त होना

कारगिल युद्ध में अनेक सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए।

12. जान में जान आना = राहत मिलना

धूप में चलते-चलते थक जाने पर एक छायादार वृक्ष के नीचे बैठने पर हमारी जान में जान आई।

13. आँखों के सामने अँधेरा छाना = निराश होना

यात्रा के दौरान जब सेठजी की जेब कट गई तो उनकी आँखों के सामने अँधेरा छा गया।

14. जी चुराना = काम से मुँह मोड़ना

राकेश को कोई भी काम दे दो वह सदा काम से जी चुराता है।

15. प्राण न्योछावर करना = मर मिटना

भारत को आजाद कराने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

16. टूट पड़ना = हमला करना

कौरव तथा पांडव सेना के आमने-सामने होते ही सैनिक एक-दूसरे पर टूट पड़े।

17. कमर कसना = पक्का निश्चय करना

विनीत ने आई.आई.टी की परीक्षा की तैयारी के लिए कमर कस ली है।

18. आँखें फटना = हैरान होना

ताजमहल की सुंदरता देखकर मेरी तो आँखें फट गईं। –

19. आसमान सिर पर उठाना = बहुत शोर करना

अध्यापिका के कक्षा से बाहर निकलते ही बच्चों ने आसमान सिर पर उठा लिया। –

20. फूला न समाना = बहुत प्रसन्न होना

अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके अक्षिता फूली न समाई।

21. लाल पीला होना – क्रोधित होना

जब मैंने माँ का प्रिय फूलदान तोड़ दिया तो माँ मुझ पर लाल-पीली होने लगी।

22. नौ-दो ग्यारह होना = भाग जाना

शेर की दहाड़ सुनते ही जंगल के जानवर नौ-दो ग्यारह हो गए।

23. भीगी बिल्ली बनना = डर जाना

थानेदार को देखकर चोर भीगी बिल्ली बन गया।

24. ईद का चाँद होना = बहुत दिनों बाद मिलना

अरे शर्माजी! एक ही शहर में रहते हैं फिर भी कभी दिखाई ही नहीं देते। आप तो बिलकुल ईद का चाँद हो गए हैं।

25. किस्मत खुलना = भाग्य खुलना

पाँच लाख की लॉटरी निकलते ही अक्षय की किस्मत खुल गई। मुहावरे और लोकोक्तियाँ

Leave a Comment